कोरोना रिटर्न : 75 साल पुरानी टूटी परंपरा,रंगपंचमी पर नहीं निकलेगी विश्व प्रसिद्ध इंदौरी गेर

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में इंदौर (indore)शहर के लोगों के लिए एक बुरी खबर है। इदौंर प्रशासन ने कोरोना (corona) की वापसी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। कि इस बार भी पिछले साल की तरह रंगपंचमी पर ऐतिहासिक गेर ( traditional holi ger) नहीं निकलेगी। मंगलवार शाम हुई क्राइसिस मैनेजमेंट (crisis management) की बैठक के बाद ये बड़ा कदम उठाया गया है। बता दें की पिछले साल भी कोरोना के कारण गेर नहीं निकाली गई थी। और 75 सालों में यह दूसरी बार हो रहा है कि विश्वप्रसिद्ध इंदौर की गैर का आयोजन नहीं किया जाएगा।

कोरोना के कारण लिया यह फैसला
इंदौर में कोरोना की वापसी के बाद जन सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया। मीटिंग के बाद इंदौर कलेक्टर (indore collector)मनीष सिंह ने मीडिया को बताया कि कोरोना के बढ़ते केस के कारण यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और सैनिटाइजर (Sanitizer) अनिवार्य किया गया है। इस स्थिति में शहर में निकलने वाली गेर को मंजूरी नहीं दी जाएगी। बिना अनुमति कोई आयोजन नहीं किए जाएंगे। वही बड़े आयोजन जैसे शादी और अंतिम यात्रा में 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur