इंदौर पहुंची कोरोना वैक्सीन, जानिये किसे लगेगा पहला टीका

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश में कोरोना के हॉट स्पॉट रहे इंदौर शहर में आखिरकार कोरोना से राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बुधवार को तय समय से 22 मिनिट पहले कोरोना वैक्सीन यहां पहुंच गई। मध्यप्रदेश में ये वैक्सीन की दूसरी खेप है और इंदौर के लिहाज से पहली खेप पहुंची है।

13 बॉक्स में इंदौर और उज्जैन के लिए एक साथ आई कोविशील्ड वैक्सीन एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से 4 बजकर 3 मिनिट पर पहुंची। ढाई मिनिट के अंदर बेहद तेजी से वैक्सीन को संभागीय भंडारण क्षेत्र पहुंचाया गया। जहां से इंदौर संभाग के 8 और उज्जैन संभाग के 7 जिलों के सेंटर्स के लिए रवाना किये जाने की तैयारी की गई। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट इंदौर पहुंची वैक्सीन की पहली खेप को सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा। बता दे कि जिले के 26 हजार 400 स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग जिले के 101 केंद्रों में इसकी व्यवस्था की है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।