इंदौर में कोविड टीम पर हमला, ऑटो की टक्कर के बाद खड़ा हुआ बवाल

इंदौर, आकाश धोलपुरे| प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में कोरोना (Corona) की जाँच के लिए जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health Department Team) पर हमला बोल दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा चौराहे पर कोविड टीम की कार से लोडिंग ऑटो की टक्कर हो गई। जिसके बाद कोविड – 19 की गठित टीम में शामिल डॉक्टर ब्रजभूषण पटेल से मारपीट कर दी| वही महिला स्वास्थ्य कर्मचारी सरिता के साथ चालक विनित चौहान के साथ भी मारपीट और बदसलूकी की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिटाई का शिकार हुए डॉक्टर बृजभूषण पटेल ने बताया कि उनकी टीम पुलिस लाइन में पुलिस ऑफिसर की जांच के जा रही थी इसी दौरान हुई टक्कर के बाद अचानक विवाद हो गया। फिलहाल, इस हंगामे के सामने आने के बाद अब सवाल ये उठ रहे है कि क्या लोगो की जान की सलामती के लिए दिन रात मेहनत कर रहे कोरोना वॉरियर्स के साथ इस तरह का व्यवहार और विवाद करना जायज है क्योंकि इसके पहले भी कोरोना की रडार पर रहे इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले सामने आ चुके है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News