Indore News: कलेक्टर की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, 200 से अधिक समस्याओं का हुआ निराकरण
Indore में जनसुनवाई के दौरान 200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी गई और तत्काल उनके निराकरण के निर्देश दिए गए।
Indore News : इंदौर में हर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे हैं। इसी कड़ी में आज की जनसुनवाई में लोगों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ी। पिछले मंगलवार को लंबी कतार लगी थी तो वहीं इस बार की कतार उससे भी बड़ी थी। बता दें कि सुबह 11 बजे के पहले से ही लोग कता लगा कर खड़े हो गए थे। दोपहर तक जनसुनवाई 200 से अधिक आवेदन कतार में खड़े थे।
समस्या का किया जाता है निराकरण
संबंधित खबरें -
बता दें कि कलेक्टर द्वारा प्रत्येक आवेदक को ध्यान से सुनकर उनकी समस्या का निराकरण किया जाता है। कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा जरूरतमंद को शिक्षा अथवा रोजगार सहित अन्य तरह की जरुरत के लिए तुरंत सहायता मुहैया कराई जाती है। हर सप्ताह कलेक्टर द्वारा दो या तीन लोगों को रेड क्रॉस सोसायटी फंड से आर्थिक सहायता दी जा रही है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट