भगवान शिव के वाहन नंदी को दूध पिलाने मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भगवान शिव के वाहन नंदी को दूध पिलाने भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है, दरअसल शनिवार को अचानक सोशल मीडिया में जैसे ही भगवान शिव के वाहन नंदी के दूध पीने की खबरे सामने आई, भक्तों की भीड़ शिवालयों में उमड़ पड़ी, इंदौर के कई इलाकों में महिलायें हाथों में जल, दूध से भरे लोटे लेकर मंदिर पहुंची जहां पर उन्होंने नंदी को चम्मच से दूध पिलाया, वही नीमच सिटी में भी स्थित टेडेश्वर महादेव मंदिर पर उस वक्त भक्तों का तांता लग गया जब महादेव मंदिर में नंदी के अचानक से दूध पानी व गन्ने का रस पीने की बात सामने आई।

यह भी पढ़ें… नवजात बच्चों को दे सकते एक अनोखी पहचान, जाने कैसे बना सकते हैं बालआधार कार्ड..

भक्तों की माने तो भगवान स्वयं धरती पर आए हैं और चमत्कार कर रहे हैं। वही नीमच जिले के अन्य क्षेत्रों से भी शिव मंदिर में नंदी के द्वारा दूध पीने की खबर आ रही है।  बता दें कि प्रदेश के कई जिलों से ऐसे इस तरह के नज़ारे सामने आ रहे है, शिव मंदिर में जहां पर नंदी विराजमान है वहां पर इस तरह की बात सामने निकल कर आ रही है। की नंदी भगवान चम्मच से दूध पी रहे है। वही भक्तजन इसको चमत्कार मान कर मंदिर में पहुंच रहे हैं और भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News