Indore News : हमेशा किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बना रहने वाले इंदौर जिले से एक खबर सामने आई है, जब 84 वर्षीय पूर्व प्रिंसिपल से 1.70 करोड़ साइबर ठगी की गई है। बता दें कि ठगों ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। आरोपी उनसे वर्चुअल नंबरों के जरिए संपर्क में थे और नौ अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करवाकर इस वारदात को अंजाम दिया।
इसकी जानकारी लगते ही पीड़ित ने हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद साइबर सेल की टीम और पुलिस एक्टिव हो चुके हैं और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

जानें पूरा मामला
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 84 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने शिकायत में बताया कि एक ठग ने उन्हें कॉल कर एक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ा था, जहां सदस्य निवेश और मुनाफे की चर्चाएं करते थे। इस ग्रुप में अन्य निवेशकों की राशि और लाभ के स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते थे। इस तरह उनका भरोसा एक लिंक भेजा और एक एप इंस्टॉल करवाया गया। जिसके बाद वह शेयर बाजार में निवेश करने के लिए तैयार हो गए। ठगों ने 9 बार में कुल 1.70 करोड़ रुपये जमा करवाए और उन्हें बड़े मुनाफे का झांसा भी दिया। सच्चाई सामने तब आई, जब फर्जी एप में उनकी निवेश राशि मुनाफे सहित दिखाई जाती थी, लेकिन राशि वापस निकालने का प्रयास किया, तो ठगों ने बहाना बनाकर टालमटोल करना शुरू कर दिया। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने अपना नंबर भी बंद कर लिए।
बैंक खातों को किया गया फ्रीज
पुलिस ने तत्काल आरोपितों के बैंक खातों को फ्रीज करवा दिए हैं। वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया खुद पीड़ित से मिलने उनके घर पहुंचे और वृद्ध की काउंसलिंग भी की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए कि उनके साथ ठगी हुई है। अधिकारियों ने जब समझाया, तो उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है।
इंदौर, शकील अंसारी