DAVV Results : देवी अहिल्या विश्व विद्यालय ने बीते सप्ताह बीएड फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया है जिसमे कई छात्र जिन्हें एटीकेटी आई है अपनी बात लेकर परीक्षा नियंत्रक के पास गुरुवार पहुँचे छात्रों का कहना है कि वेल्युवेशन सही नही हुआ जिसके चलते एटीकेटी आई बीएड के छात्रों ने अपने परीक्षा परिणाम की कॉपी भी परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी को दी।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीएड के आए परीक्षा परिणाम को लेकर बीएड फोर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आशीष तिवारी से मिलकर आए हुए रिजल्ट में एटीकेटी आने और कॉपियां ठीक तरह चेक ना होने के बात कहीं डॉक्टर तिवारी ने आए हुए छात्रों को लेकर मीडिया से कहा कि पिछले सप्ताह परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।
लो मार्किंग की
जिसमें कुछ छात्रों को एटीकेटी आई और छात्रों का कहना है कि वैल्यूएशन ठीक से नहीं हुआ जिसके चलते उन्हें एटीकेटी आई। छात्रों में कुछ छात्र ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी कॉपियां अच्छी हैं और कुछ छात्र ऐसे हैं जो अब कॉपी देखने जाएंगे परीक्षण नियंत्रक के पास पहुंचे कॉपी देखने वाले छात्रों ने कहा कि लो मार्किंग किया गया है और कुछ प्रश्न ऐसे हैं जिसमें शून्य दिया गया है वहीं परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी की समस्याओं को सुन लिया गया है इनकी पुनः से चेकिंग कराई जाएगी और इस चेकिंग के लिए एक्सपर्ट को दिया जाएगा।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट