Sat, Dec 27, 2025

इंदौर में घर के अंदर मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इंदौर में घर के अंदर मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Indore News : इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां किराए के मकान में एक महिला का शव बरामद हुआ है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र के जबरन कॉलोनी का है। जब मकान मालिक अपने घर का किराया लेने पहुंचा तो दरवाजा खोलने पर अंदर किराएदार महिला की रक्त रंजित लाश देखने को मिली, जिससे वो घबरा गया और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही बताया कि कुछ दिन पहले ही महिला किराए के मकान में रहने आई थी।

एडिशनल डीसीपी ने कही ये बात

मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि तीन-चार दिन पहले ही महिला यहां किराए से रहने आई थी, जहां वह एक व्यक्ति को साथ रखती थी। दोनों में विवाद भी हुआ था और पिछले दो दिनों से यह कमरा बंद था। वहीं, जब मकान मालिक किराया लेने आए तब जाकर इस घटना की जानकारी लग पाई। आगे उन्होंने बताया कि मृतका के साथ रहने वाला व्यक्ति अभी फरार बताया जा रहा है। साथ ही एडिशनल डीसीपी का कहना है कि प्रथम दृष्टिया मृतक और वह व्यक्ति दोनों एक-दूसरे के मंगेतर थे। जिनके बीच शादी की बात को लेकर विवाद होता रहता था। वहीं, हत्या महिला के गले में कैची मार कर की गई।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट