अभिनेता अर्जुन पालीवाल और उसके साथी पर हुआ जानलेवा हमला, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
अर्जुन पालीवाल ने आरोप लगाया है कि यहां आरोपियों ने थाने में घुसकर तोड़फोड़ की और चाकू से हमला किया है।

Indore News : इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक्ट्रेस के साथ दो लड़की और चार लड़कों ने देर रात पार्टी करने के दौरान हंगामा करने पर जब अभिनेता अर्जुन पालीवाल और उसके परिवार ने विरोध किया तो सभी युवकों ने अर्जुन और उसके साथी पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमे अर्जुन और उसका एक साथी घायल हो गया वही पुलिस ने अर्जुन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर चारों युवक और 2 युवतियों को राउंडअप कर लिया है।
यह है मामला
बता दें कि नारायण कोठी में रहने वाले अर्जुन पालीवाल और उसके भाई ने देर रात घर के पास किराए से रहने वाली युवती और उसके अन्य साथियों को जब हंगामा करने पर रोका तो यह युवती और उसके साथियों ने अर्जुन और उसके साथी पर जानलेवा हमला कर दिया अर्जुन को पैर में उसके साथी को हाथ में चोट आई है लेकिन अर्जुन पालीवाल ने आरोप लगाया है कि यहां आरोपियों ने थाने में घुसकर तोड़फोड़ की और चाकू से हमला किया है।
अन्य संबंधित खबरें -
घटना को लेकर खजराना थाना प्रभारी उमराव सिंह ने कहा कि घायल की शिकायत पर चार युवक और दो युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको राउंडअप कर लिया है लेकिन थाने में तोड़फोड़ होने के आरोप गलत है कोई भी तोड़फोड़ थाने में नही हुई है ना ही हमला थाने में घुसकर किया गया है। घटनाक्रम में एक ओर बात निकलकर सामने आई कि किराए पर कमरा दे रखा था उसकी जानकारी भी थाने में नहीं दी थी जिस को लेकर पुलिस जानकारी नही देने के मामले को लेकर जाँच के बाद कार्यवाही करने की बात भी मीडिया से कही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट