बच्चों पर इसलिए होता है Dengue अटैक, डॉ. निर्भय मेहता की सलाह, पेरेंट्स रखें ये सावधानियां…

इंदौर, आकाश धोलपुरे। बीते कई वर्षों की तुलना में साल 2021 में डेंगू (Dengue) ने अपना जो स्वरूप बदला है वो बेहद खतरनाक है और ये ही वजह है कि डेंगू के स्ट्रेन बदलने की चर्चा भी स्वास्थ्य जगत में जोरो पर है। मध्यप्रदेश (MP) के औद्योगिक शहर इंदौर (Indore) के हालात ये है कि यहां हर रोज डेंगू के शिकार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर वायरल फीवर ने भी मौसमी आतंक मचा रखा है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर्स बच्चों को डेंगू से बचाने के लिए विशेष सलाह भी दे रहे है।

यह भी पढ़ें…6 महीने के ट्रायल पर बहू! प्रताड़ना से दुखी होकर दर्ज कराई FIR

दरअसल, कोरोना के हॉटस्पॉट रह चुके इंदौर में जब से कोरोना की गति मंद पड़ी है तब से ही डेंगू के मरीजों की तादाद में इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि सरकारी आंकड़े भले ही संख्या को कम बता रहे है लेकिन निजी अस्पतालों और क्लिनिक पर लगने वाली भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि इंदौर में डेंगू का स्ट्रेन भले बदला हो या न हो लेकिन इस बार डेंगू के कॉम्प्लिकेशन पहले की ही तरह है। वहीं बड़ो के साथ ही बच्चो पर डेंगू कहर बरपा रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur