मॉब लिचिंग: DGP की अपील- बिना सोचे समझे किसी भी हिंसात्मक गतिविधि का अंग ना बने

इंदौर।आकाश धोलपुरे। धार जिले के मनावर की घटना से समाज के हर वर्ग में रोष है। जहां मॉब को लेकर प्रदेश के राजनीतिक हालात में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है वही सरकार के लिए भी ये घटना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। इधर, मध्यप्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक व्ही. के.सिंह ने भी घटना को दुःखद बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन इंदौर में दिया है।

इंदौर में, पुलिस सम्मेलन में शिरकत करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इसी दौरान उनसे धार के मनावर में किसानों पर हुए हमले पर मीडिया ने सवाल किए तो प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि मनावर घटना में अब तक 3 लोग गिरफ्तार हुए है उन्होंने घटना को दुखद और बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में, मानसिकता पर लोगो को ध्यान देने की आवश्यकता है। पुलिस घटना के मामले में जितना हो सकता है उतना करेगी। वही उन्होंने कहा कि मै मीडिया के माध्यम से पूरे समाज से अपील करना करना चाहूंगा कि कोई भी बिना देखे, बिना सोचे, बिना समझे किसी भी हिंसात्मक गतिविधि का अंग ना बने।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News