Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP ELECTION : नतीजों के बाद इन प्रत्याशियों की बढ़ सकती है मुश्किलें

Difficulties-of-growing-candidates-after-the-result-assembly-election

इंदौर

11 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे आ जाएंगें और फैसला हो जाएगा किसकी सरकार बनेगी और कौन प्रत्याशी विजयी होगा। लेकिन हार-जीत के बाद भी प्रत्याशियों की मुश्किल कम होने वाली नही। क्योंकि चुनाव के बाद वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा विज्ञापनों सहित सोशल मीडिया पर किए गए खर्च का हिसाब किताब होगा। खबर है कि सबसे ज्यादा खर्च इंदौर जिले में प्रत्याशियों द्वारा किया गया है। प्रत्याशियों के खाते में करीब दो करोड़ रुपए जुड़ जाएंगे। ये पैसे 219 विज्ञापनों के 34 लाख रुपए सहित सोशल मीडिया पर प्रचार पर खर्च के हैं। यदि ये राशि प्रत्याशियों के चुनाव खर्च में जुड़ जाएगी तो कई प्रत्याशियों का खर्चा निर्धारित खर्च से ज्यादा हो जाएगा । जिसका भार सीधा उन पर पड़ेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News