बजट हंगामे के बीच अपनी मांगों को लेकर निगम पहुंचे डॉग लवर्स और फिर हुआ ये

Dog-lover-arrives-at-the-municipal-corporation's-demand

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

डोगीटाइजेशन याने डॉग लवर्स की वो मुहिम जो बेजुबान जानवरो के लिए बीते 3 साल से काम कर रही है। गुरुवार को डॉग लवर्स निगम के हंगामे के बीच अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे जिसमें महत्वपूर्ण बात ये थी कि स्वच्छता अभियान के तहत शहर के श्वानों को भोजन नही मिल रहा है जो श्वानों की पीड़ा है। इसी दर्द को लेकर डॉग लवर्स निगम द्वारा आयोजित बजट सत्र के दूसरे दिन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे जहां निगम कर्मचारियों ने डॉग लवर्स के बैनर छीनकर कर उन्हें बजट हॉल से बेदखल कर दिया था जिसका विरोध डॉग लवर्स ने किया। डॉग लवर्स की माने तो नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम की अनुमति के बाद वे बजट स्थल पर पहुंचे थे ताकि श्वानों के प्रति जनता के मन दया का भाव, जनजागरूकता फैलाकर किया जा सके। डॉग लवर्स निगम से मांग करने गए थे कि श्वानों को खाना मिल सके इस बात को लेकर कदम उठाया जाए लेकिन नतीजा सिफर निकला। इधर, जब बैनर छीनने की जानकारी नेता प्रतिपक्ष को लगी तो उन्होंने बजट सत्र की समाप्ति के बाद निगम में जनसम्पर्क का कामकाज देखने वाले राजेन्द्र गरोठिया की क्लास लगा दी और उनको जमकर खरी खोटी सुनाते हुए बैनर लौटाने की बात कही फिर क्या था गरोठिया भी हा में हा मिलाते नजर आए लेकिन अंततः डॉग लवर्स को बैनर नही मिले।


About Author
Avatar

Mp Breaking News