Mon, Dec 29, 2025

होली में डांस के दौरान हाथ में चाकू लेकर नाचना पड़ा युवक को भारी, हुई मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
होली में डांस के दौरान हाथ में चाकू लेकर नाचना पड़ा युवक को भारी, हुई मौत

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में होली में फिल्मों में हीरो की तरह प्रदर्शन करते हुए नाचना एक युवक को भारी पड़ गया और उसे अपनी जान गवांनी पड़ गई, दरअसल इंदौर में होलिका दहन के मौके पर देर रात कुशवाहा नगर में 38 साल का गोपाल सोलंकी हाथ में चाकू लेकर नाच रहा था और बार बार उस चाकू को अपने सीने में घोंपने की एक्टिंग कर रहा था कि इसी दौरान अचानक उसने चाकू सीने में मारने का एक्शन किया लेकिन उसका यह एक्शन सच साबित हो गया।

यह भी पढ़ें… Entertainment: एक्टर्स की फीस और GST निकालकर ‘आरआरआर’ में हुए खर्च सुनकर चौक जायेंगे आप

और चाकू गोपाल के सीने में जा लगा और खून की तेज धार उसके सीने से निकली, जैसे हो उसके दोस्तों ने उसके सीने से खून निकलते देखा फौरन लेकर उसे अरविंदो असप्ताल दौड़े लेकिन उसे बचाया नही जा सका। डाक्टर्स के अनुसार गोपाल ने एक्शन एक्शन में चाकू इतनी जोर से अपने सीने में मारा कि वह सीने में गहराई तक चला गया और उसकी मौत हो गई।फिलहाल हंसी खुशी का माहौल गोपाल की मौत से गम में बदल गया।