Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कोरोना का असर उड़ानों पर लगातार जारी, इंदौर से फिर फ्लाइट्स केंसिल

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के चलते उड़ानों पर असर जारी है, मंगलवार को एक बार फिर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से संचालित होने वाली आठ से ज्यादा उड़ानें निरस्त कर दी गई। इंदौर से यह उड़ाने लगातार पांचवे दिन भी निरस्त की गई है। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार यात्रियों की कमी के चलते उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। रोजाना अचानक जब यात्री एयरपोर्ट पहुंचते है तो फ्लाइट केंसिल होने का पता चलता है। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े.. बालाघाट : वन्यप्राणी की खाल के साथ धन तंत्र साधना करते सात गिरफ्तार

वही कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमितों के आंकड़े रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। इन्हें देख सख्ती भी बढ़ाई जा रही है। कोरोना के डर और सख्ती को देखते हुए हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। यात्री कम होने से उड़ानों के संचालन में होने वाले नुकसान से बचने के लिए एयरलाइंस लगातार उड़ानों को निरस्त कर रही हैं। मंगलवार को इंदौर से सूरत, जबलपुर, दिल्ली और हैदराबाद के बीच आने और जाने वाली कुल आठ उड़ानों को निरस्त किया गया है। वही पांच उड़ानें एक से डेढ़ घंटा लेट हैं।

About Author
Avatar

Harpreet Kaur