Indore : बीजेपी नेता और आईडीए के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के दफ्तर में ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गैस रिसाव की वजह से सुबह करीब 4:00 बजे गोलू शुक्ला के दफ्तर में विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ।
विस्फोट इतना खतरनाक था कि दफ्तर के सभी सामान और कांच के टुकड़े कई मीटर तक उड़ गए। यह दफ्तर मरीमाता पर है। हादसे में करीब 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें गंभीर चोट आई है। उन चारों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मरीमाता चौराहे के पास ही निजी टेलीकॉम कंपनी की अंडरग्राउंड लाइन डाली जा रही थी ऐसे में खुदाई का काम भी किया जा रहा था। खुदाई के वक्त गैस की पाइप लाइन फुट गई जिसकी वजह से गैस रिसाव होने लगा।
इस गैस रिसाव की वजह से नेता के दफ्तर पर भारी नुकसान हुआ। विस्फोट होने के बाद ऑफिस का हाल बेहाल हो गया। पूरा ऑफिस मलबे में तब्दील हो गया। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है ताकि और बड़ा नुकसान ना हो।