इंदौर। बुधवार को इंदौर रेलवे स्टेशन के बाहर ठेले हटाने को लेकर निगमकर्मी और ठेले वालो के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक ठेले वाले ने कीटनाशक पी लिया जिसे इलाज के लिए एम.वाय. अस्पताल पहुचाया गया। बता दे कि प्रतिदिन रेलवे स्टेशन के बाहर फलो के ठेले लगाए जाते है इसी को लेकर कई बार सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है,जिससे वहाँ चालक परेशान होते है इसी को लेकर बुधवार को निगम का अमला ठेले हटाने पहुचा था। इस बात पर निगमकर्मी और ठेले वालो के बीच विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट तक पाहुच गया,मामला बदते देख पुलिस भी मौके पर पहुच गयी तभी एक ठेले वाले ने कीटनाशक पी ली जिससे व सड़क पर गिर गया। घटना के बाद ठेले वालो ने भी जमकर हंगामा किया।
इंदौर रेलवे स्टेशन के बाहर निगमकर्मी और ठेले वालो के बीच मारपीट, ठेले वाले ने पिया कीटनाशक
Published on -