Tue, Dec 30, 2025

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस के साथ की झूमाझटकी, 4 युवक गिरफ्तार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
मामले को लेकर ग्वाल टोली थाना प्रभारी संजू कामले ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे, जिसकी वजह से उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के साथ इस तरह का बर्ताव किया।
इंदौर में ट्रैफिक पुलिस के साथ की झूमाझटकी, 4 युवक गिरफ्तार

Indore News : मध्य प्रदेश का इंदौर जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती के इन घटनाओं के कारण आम जनता घर के बाहर निकलने से कतराती है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रही ऐसी आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा इसकी रोकथाम के लिए लगातार धड़-पकड़ अभियान भी चलाए जाते हैं। इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

इसी बीच जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब गाड़ी में सवार युवकों द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है।

छोटी ग्वाल टोली का मामला

दरअसल, मामला छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन चौराहे का है। जब ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक फोर व्हीलर वाहन को रोककर चेकिंग की जा रही थी। गाड़ी में सवार युवक पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे और बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने मौके पर मौजूद स्टाफ के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला दर्ज

वहीं, पुलिस ने घटना के बाद नरेंद्र बुंदेला, सुनील बुंदेला और उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर ग्वाल टोली थाना प्रभारी संजू कामले ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे, जिसकी वजह से उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के साथ इस तरह का बर्ताव किया। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर, शकील अंसारी