प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को अंतिम विदाई, परिजनों और कालेज स्टाफ के साथ ही छात्र-छात्राओं का रो रोकर बुरा हाल

Published on -

Indore -Principal Vimukta Sharma : मध्यप्रदेश के इंदौर में आखिरकार 5 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद पेट्रोल डालकर जलाई गई BM फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा का निधन हो गया, 55 साल की विमुक्ता शर्मा की शनिवार सुबह पौने 4 बजे मौत हो गई। जैसे ही उनके निधन की खबर उनके परिजनों और जानने वालों को लगी, सब मायूस हो गए, पिछले कई दिनों से उनके लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी था, उनकी मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया गया। घर में अंतिम दर्शन के बाद परिजन शव को घर लेकर उनके आनंद नगर स्थित घर पहुंचे। उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और स्टूडेंट्स शामिल हुए, जैसे ही उनकी शवयात्रा घर से  रीजनल पार्क मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई। , वहाँ मौजूद हर आँख रो पड़ी, परिजनों का बुरा हाल था, उनकी बेटी और पति को लोग संभाल रहे थे,  उनको उनकी बेटी वेदांशी ने कांधा दिया।

आरोपी छात्र ने जलाया था 

गौरतलब है कि प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को उनके कालेज के ही छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। वह पिछले पांच दिन से चोइथराम अस्पताल में भर्ती थीं। इससे पहले आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कॉलेज के ही एक प्रोफेसर को भी चाकू मारा था इसकी शिकायत भी की गई थे लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने इस मामलें में कोई कार्रवाई नहीं की थी नतीजा कि इस छात्र ने दुबारा  कैम्पस में प्रिंसिपल पर हमला कर उन्हे जला दिया। छात्र मार्कशीट नहीं मिलने और एक प्रोफेसर द्वारा चाकूबाजी का केस दर्ज कराए जाने से कॉलेज मैनेजमेंट से नाराज था। कलेक्टर ने आरोपी छात्र के खिलाफ रासुका भी लगा दी है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News