Tue, Dec 30, 2025

मेदांता के आईसीयू में लगी आग, मचा हड़कंप

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मेदांता के आईसीयू में लगी आग, मचा हड़कंप

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के विजयनगर स्थित मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। घटना के वक़्त अस्पताल में खासी भीड़ थी, अचानक शाम को आवाज आई और फिर धुआं उठा और देखते ही देखते आग फैल गई, आग देखते ही मौके पर मौजूद  मरीज और उनके परिजन भी घबरा गए। हालांकि, गनीमत रही कि अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़े.. Dolo 650 बनी बड़ों की Polo ? ब्रिकी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कोरोना काल में सबसे ज्यादा बिकी

घटना शाम करीबन साढ़े पाँच बजे की बताई जा रही है, जैसे ही आग की लपटे नजर आई। चीत्कार मैच गया, मरीजों के परिजन अनहोनी की आशंका से कांप गए, लेकिन मौके पर मौजूद स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों को संभाला, कई परिजन इस दौरान परेशान रहे, घटना के दौरान आईसीयू में मरीज भर्ती थे जिनका इलाज चल रहा था, इन्ही मरीजों के परिजन आग देखते ही बदहवास हो गए, जिन्हें प्रशासन और स्टाफ दिलासा देता रहा कि कोई भी परेशानी की बात नहीं है। आग को काबू कर लिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू के मरीजों को अन्य आईसीयू में शिफ्ट किया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। राहत की बात है कि किसी तरह की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ।