इंदौर. शहर में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नही रहे है। बुधवार शाम को इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स पर तीन से चार गोलियां चला दी जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के बड़े निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक गोलियां जिस शख्स को लगी है वो डिब्बा कारोबारी है और पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में व्यवसायिक प्रतिद्वंदता की बात सामने आ रही है। गंभीर रूप से घायल डिब्बा कारोबारी का नाम संदीप अग्रवाल उर्फ सन्दीप तेल नाम सामने आया है जिस पर आज शाम सच्चानन्द काम्प्लेक्स के समीप चार पहिया वाहनो से आये अज्ञात बदमाशों ने चार से पांच गोलियां चला दी और मौके से भाग खड़े हुए। बुधवार शाम को विजय नगर थाना क्षेत्र में सच्चानद काम्प्लेक्स के पास अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। बताते हैं कि हमलावर चार पहिया वाहन से आये थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमलावरों ने चार से पांच गोलियां चलाई ओर भाग निकले। बताया जा रहा है कि संदीप को मुंह और हाथ मे गोली लगी और फिलहाल उसकी सर्जरी चलने की खबर सामने आ रही है। इधर, विजय नगर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है हालांकि पूर्व में संदीप के डिब्बा कारोबार के पकड़े जाने की खबर भी सामने आ रही है।