Fri, Dec 26, 2025

फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Indore News : इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले 5 युवकों के खिलाफ 420 की धाराओं में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है, इन कर्मचारियों ने लाखों के ऑनलाईन समान की हेराफेरी की थी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के नाथ मंदिर रोड समीप फ्लिपकार्ट के गोदाम में ऑनलाइन सामान को ग्राहकों तक देने का काम करने वाले पांच डिलेवरी बॉय कर्मचारियों ने लोगों द्वारा मँगवाए गए, ऑनलाइन मोबाइल, लैपटॉप की हेराफेरी कर अपने पास रख लिया था, तो कुछ सामान के पैसों को अपने पास ही रख लिया ऐसे ठगी की गई है।

माना जा सकता है कि ठगी लाखों रुपये की है जो इन कर्मचारियों ने की थी गोदाम के संचालक द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले पांचों डिलेवरी बॉय कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी चिह्नित कर लिए है जल्द हि गिरफ्तारी होगी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट