इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व कैबिनेट मंत्री और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया (Mahendra Hardia) भी कोरोना (Corona) की चपेट में आ चुके है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया ने हल्के लक्षण के सामने आने के बाद आज ही एक निजी लैब में कोविड (COVID-19) की जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
फिलहाल, बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया जल्द ही स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल जा सकते है वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया फिलहाल, होम आइसोलेशन में है। बता दे कि बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया बीते कई दिनों से मैदानी तौर पर भी सक्रिय थे लिहाजा, अब उनके समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
