MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Digital Arrest कर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लिया है और मुख्य आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही है पूरे मामले में पुलिस आरोपियों बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है।
Digital Arrest कर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों महिला व्यापारी को फर्जी तरीके से डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर 1 करोड़ 60 लाख रु ठगने के मामले में क्राइम ब्रांच ने मेहर और सूरत से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों एक महिला व्यापारी को जेट एयरवेज़ के मालिक का नाम लेकर ED और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत घर में फ़र्ज़ी तरीक़े से डिजिटल अरेस्ट करके 1 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस मामले में पीड़िता ने साइबर सेल ओर क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी पुलिस ने इस मामले में मेहर और सूरत से चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है इस मामले में क्राइम ब्रांच के DCP राजेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला को RBI सीबीआई और पुलिस का अधिकारी बन फिर उसके बाद ED मनी लॉन्ड्रिंग वह अन्य तरीक़े से दबाव बनाकर डिजिटल अरेस्ट किया गया था। जिससे महिला को बहुत ज़्यादा डराया धमकाया गया था और अकाउंट फ्रिज करना और मुक़दमे दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी देकर 1 करोड़ 60 लाख रुपये ठग लिए थे।

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

ठगों ने महिला की 1 करोड़ की एफडी भी तुड़वा दी थी इस पूरे मामले में अकाउंट उपलब्ध कराने वाले मेहर के राकेश बंसल और उसके पिता चंद्रभान और सूरत की दो अन्य युवकों प्रतीक और अभिषेक को गिरफ़्तार किया है मेहर के पिता पुत्र ने जो अकाउंट ठगों को उपलब्ध कराए थे उसमें 10 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ वहीं सूरत में पकड़ाए दोनों युवकों के अकाउंट में 5 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ पुलिस ने चारों आरोपियों को रिमांड पर लिया है और मुख्य आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही है पूरे मामले में पुलिस आरोपियों बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट