Indore News : इंदौर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दरअसल, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जाँच कराई जाती है। इसी कड़ी में आज पुलिस आयुक्त नगरीय के निर्देशन पर सेंट्रल लैब के सहयोग से पुलिस कर्मियों के लिए इसका आयोजन किया गया।
विभिन्न प्रकार के टेस्ट
मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, पुलिस आयुक्त नगरीय मकरंद देऊस्कर, सेंट्रल लैब की डॉ. विनिता कोठरी की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। स्वास्थ शिविर में सेंट्रल लैब के डॉक्टर एवं उनकी टीम द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, एस.जी.पी.टी (लिवर फंक्शन टेस्ट), सीरम क्रिएटिनिन (किंडनी फंक्शन टेस्ट) तथा लिपिड प्रोफाइल आदि विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए गए।
डॉक्टरों ने दी समझाइश
इस दौरान सभी की जांच के आधार पर उपचार एवं उचित समझाइश दी गई। साथ ही, आगे जीवन को स्वस्थ रखने तथा अपने आप को पुलिस कार्य के लिए खुद को फिट रखने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट