भाजपा को चुनौती दे रही किन्नर प्रत्याशी, इन मुद्दों पर लड़ रही चुनाव

Published on -
gareeb-aur-besaharon-ka-sahara

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। 

प्रदेश में किन्नर प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तो किन्नर प्रत्याशी ने एक बड़ी सीट पर बीजेपी के लिए नुकसान खड़ा कर दिया है। दरअसल, बीजेपी ने इंदौर में बीते चुनाव में रमेश मेंदोला के नेतृत्व में 90 हजार से अधिक मतो से विजयश्री हासिल की थी लेकिन इस बार उनकी राह में किन्नर प्रत्याशी ने मुश्किलें खड़ी कर दी जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। क्योंकि इस बार निर्दलीय के रूप में किन्नर प्रत्याशी बाला वेशवारा चुनाव मैदान में है। निर्दलीय प्रत्याशी बाला ने रविवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि क्षेत्र क्रमांक 2 के लोग मकान दुकान खाली कराने वालों, सूदखोरो और पुलिसिया आतंक से परेशान है। इस क्षेत्र में गरीब मजदूर, हाथ ठेले पर व्यवसाय करने वालों का शोषण हो रहा है वही मैजिक और रिक्शा चालकों को पुलिस की चालानी कारवाई से परेशान होना पड़ रहा है ऐसे में गरीबों की आवाज उठाने के लिए ही वे क्षेत्र 2 से चुनाव लड़ रही हैं। बाला ने बताया कि वे किराए के मकान में रहती है और उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। निर्दलीय प्रत्याशी ने क्षेत्र के गरीब मजदूरों से उन्हें उन्हें वोट मिलने की उम्मीद भी जताई है और ये भी विश्वास जताया कि गरीब, मजदूर वर्ग के वोट के सहारे चुनाव भी जीतेगी हालांकि किन्नर प्रत्याशी का ये कदम बीजेपी के लिये ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर सकता है बजाय कांग्रेस के।

About Author

Mp Breaking News

Other Latest News