Sat, Dec 27, 2025

डोली से पहले ही अर्थी में विदा हुई युवती, 17 फरवरी को थी शादी, सड़क हादसे में मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
डोली से पहले ही अर्थी में विदा हुई युवती, 17 फरवरी को थी शादी, सड़क हादसे में मौत

Indore -Girl Died in Road Accident : इंदौर में एक हादसे ने दुल्हन बनने जा रही एक युवती की जान ले ली। अपनी शादी के तैयारियों में जुटी अंजलि राजपूत अपनी शादी के दिन पहनने के लिए लहंगा लेने बाजार गई थी लेकिन फिर वो वापस लौट न सकी, एक तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया। सात दिन तक अपनी साँसों के लिए लड़ती अंजलि आखिरकार मौत से हार गई। अंजलि की शादी के कार्ड तक बांटे जा चुके थे।

30 जनवरी को हुआ था हादसा, 17 फरवरी को थी शादी 

आजाद नगर थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को यह हादसा हुआ। 24 साल की अंजलि राजपूत निवासी पवनपुरी कॉॅलोनी सहेली के साथ बाजार जा रही थी। उसे अपनी शादी के दिन पहनने के लिए लहंगा खरीदना था और उसी की खरीदारी के लिए वह निकली थी। वह अपनी स्कूटी से जा रही थी तभी मूसाखेड़ी चौराहे पर दो सिटी बस चालक तेज गति से उसके पास से निकले। सवारी बैठाने के चक्कर में एक चालक ने सिटी बस को साइड में दबा दिया। इसके चलते अंजलि संभल न सकी और बस की चपेट में आ गई। बुरी तरह घायल अंजलि को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां लगातार 7 दिन तक चले इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

अब तक नहीं पकड़े गए आरोपी 

अंजलि के साथ हुए इस हादसे के बाद न सिर्फ उसके परिजन बल्कि जहां उसकी शादी होने वाली थी वह सभी दिनरात उसे बचाने के लिए अथक प्रयास करते रहे लेकिन अंजलि की मौत ने उन्हे तोड़ दिया। अंजलि शेयर बाजार में नौकरी करती थी। बताया जा रहा है कि घर पर वह अकेली ही कमाने वाली थी। अंजलि के पिता को कैंसर है हादसे के वक़्त साथ में मौजूद अंजलि की सहेली ने घटना के तुरंत बाद बस का नंबर नोट कर उसका फोटो ले लिया था जो एमपी 09 पीए 0691 है। घटना के बाद से ही चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।फिलहाल अंजलि की मौत से उसके मोहल्ले में भी शोक छा गया है।