इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) लगातार डिजिटल की ओर आगे बढ़ता जा रहा है। इंदौर में अब लोगों के घर के और दुकान के एड्रेस भी डिजिटल होने वाले हैं। क्योंकि वर्त्तमान युग डिजिटल होता जा रहा है। सभी चीज मोबाइल पर ही पूरी कर ली जाती है। मोबाइल पर ही विभिन्न तरह की जानकारियां मिल जाती है। लेकिन इंदौर में एक मंच के द्वारा किताबों के शौकीन युवाओं और लोगों के लिए हाल ही में खुली जगह पर ओपन लइब्रेरी खोली गई है।
दरअसल, पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती और पढ़ने वाले कही भी जगह बैठ कर पढ़ सकते हैं। लेकिन आज कल भागदौड़ भरी जिंदगी और मोबाइल के होते हुए लोगों के पद बैठ कर पढ़ने का वक्त नहीं होता है। लोग किताबों को हाथ तक नहीं लगते हैं। लेकिन जिन युवाओं को किताबों से पढ़ने का शौक है या फिर कोई बुजुर्ग भी पढ़ना चाहता है तो अब इस लइब्रेरी से किताब लेकर पड़ सकता है। ये सुविधा शौकीन युवाओं, बुजुर्ग और अन्य लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे लोग अपना ज्ञान और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –करवा चौथ के दिन सुर्ख लाल रंग की साड़ी में नजर आई Shilpa Shetty, खूबसूरती के मुरीद हुए फैंस
जानकारी के मुताबिक, इस ओपन लइब्रेरी में करीब 12000 से ज्यादा किताबें रखी गई है। वहीं इस लइब्रेरी का शुभारंभ भी कर दिया गया है। इस लइब्रेरी से किताबों के करीब लोगों को लाने की कोशिश करने की पहल शुरू की गई है। इस लइब्रेरी में युवा, बुजुर्ग, के साथ अन्य लोग भी पढ़ सकते हैं। यहां सभी रूचि के हिसाब से किताबें रखी गई है। ये लिब्रेरी 24 घंटे खुली रहेगी। यहां लोग कभी भी आकर पढ़ सकते हैं।
आपको बता दें, इस लाइब्रेरी की शुरुआत इंदौर शहर के साकेत नगर में की गई है। साकेत नगर में एक संस्था द्वारा इस लाइब्रेरी को खोला गया है। आत्मा अनुभूति मंच के कार्यकर्ता ने पहली बार ओपन लाइब्रेरी शुरू करने की पहल की है। इस लइब्रेरी में लोगों की आवाजाही भी काफी अच्छी देखने को मिल रही है। आप भी अगर इस ओपन लाइब्रेरी में बुक पढ़ने के लिए जाना चाहते हैं, तो आप आसानी से जाकर लाइब्रेरी से बुक इश्यू करवाकर उसे पढ़कर वापस जमा करवा सकते हैं।