कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा उच्च वेतनमान का लाभ, वेतन में 9000 रुपए तक की होगी वृद्धि, खाते में बढ़ेगी राशि

Employees Pay Scale, Employees Pay Commission : प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को बढ़ा दी गई है। उन्हें उच्च वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें वेतन में 2000 से लेकर 9000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।

कर्मचारी अधिकारी को उच्च वेतनमान की मंजूरी

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर नियम के अनुसार सेवा अवधि पूरे करने वाले कर्मचारी अधिकारी को उच्च वेतनमान की मंजूरी दी गई है। इससे कर्मचारियों के वेतन में 2000 से ₹9000 तक का इजाफा देखने को मिल सकता है।

वेतन में 9000 तक की वृद्धि का लाभ

कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रितेश कुमार वैश्य के मुताबिक कर्मचारियों को प्रति महीने 2000 से 9000 तक की वृद्धि का लाभ मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि उच्च वेतनमान सेवा अवधि पूर्ण होने के उपरांत मंजूर किया गया है। ऐसे में उच्च पद पर पदोन्नति जैसे विषयों से इसका कोई संबंध नहीं है।

जिलाधिकारियों के लिए उच्च वेतनमान को मंजूर किया गया है। उन्हें लेखाधिकारी अलका गौड़ के अलावा सहायक यंत्री गौरव, श्रीकांत चौहान, इंद्रपाल सिंह लोधी, कमलेश गिरी, शाक्य, राजन कुमार रंगीला, प्रशांत कुमार, खटीक निखिल, सुखदेव, केशव कुमार ठाकुर शामिल है।

उच्च पद का वेतन मंजूर 

इनके अलावा कनिष्ठ यंत्री में आरएस ठाकुर, अंकुर शर्मा, गोपाल सिंह मालवीय, तपन सेन, प्रबंध सूचना प्रौद्योगिकी एकांत कुमार सिंह, प्रवीण गायकवाड के अलावा सहायक प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी सुनील मांडवे, आशीष खंडपा, अजय सिंह बहरिया को उच्च पद का वेतन मंजूर किया गया है।

वहीं सहायक प्रबंधक संदीप प्रति नागेश कुमार प्रजापति, कार्यालय सहायक सुरेश चंद्र, हेमंत डाबर, रकम चंद्र, हुकुमचंद केसरिया, विनोद कुमार तिवारी, अशोक कुमार प्रधान, दिलीप कुमार जैन, संजय कुमार जैन, अजय सैनी, विकास चंद्र राठौर, विकास सक्सेना, गंगाराम तवर, को उच्च पद आवेदन स्वीकृत किया गया है। साथ ही परीक्षण सहायकों में भी कुछ को उच्च पद वेतन का लाभ दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News