- मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव
- आज भी 5 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश
- ओले गिरने का भी अलर्ट, चलेगी तेज हवा
MP Weather 28 December 2024: पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के असर के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में एकदम से बदलाव आ गया है। शुक्रवार को 15 से ज्यादा जिलों गरज चमक के साथ बारिश हुई और ओले गिरे।इस दौरान कई शहरों में कोहरा भी छाया रहा।आज शनिवार को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है।
आज शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना है। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।इस दौरान जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ओले गिर सकते है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा रह सकती है।
आज इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
- धार, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, इंदौर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, महेश्वर, शाजापुर, बैतूल, देवास, नर्मदापुरम, खंडवा आदि जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव
- भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा में बारि, ओलावृष्टि और तेज हवा का अलर्ट।
- नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले गिरने की संभावना।
- अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और मैहर जिलों बारिश का अनुमान।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
- वर्तमान में अलग अलग स्थानों पर कई मौसम प्रणालियां सक्रिय है। उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास मौजूद है। पंजाब से लेकर अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो राजस्थान पर बने प्रेरित चक्रवात से होकर गुजर रही है।
- इन सभी वेदर सिस्टम से हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल, बारिश और ओले की स्थिति बनी हुई है।खास करके भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम ,ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश ,तेज हवा और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
- पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद मौसम में फिर बदलाव आएगा और तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। 30-31 दिसंबर को प्रदेश में ठंड और अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाने का अनुमान है।नए साल में कई शहरों में शीतलहर चलने का भी अनुमान है।
पिछले 24 घंटे का मौसम का मिजाज
- मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, धार, नीमच, खरगोन, अलीराजपुर, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ में कहीं बारिश कही बूंदाबांदी ।
- मंदसौर, रतलाम और धार जिले में कई स्थानों पर वर्षा के साथ ओले गिरे।
- धार, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, इंदौर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, महेश्वर, शाजापुर, बैतूल, देवास, नर्मदापुरम, खंडवा में आंधी चली
- हिल स्टेशन पचमढ़ी में 13.4, मंडला में 11, भोपाल में 16.4, ग्वालियर में 13.1, इंदौर में 17.5, रायसेन में 15.2, उज्जैन में 18.5, जबलपुर में 14 3,उमरिया में 14.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
- भोपाल में 28.5, ग्वालियर में 27, इंदौर में 27.4, पचमढ़ी में 24.3, उज्जैन में 29, जबलपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।