MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

7 दिसंबर को आयोजित होगा हाईटेक परिचय सम्मेलन, पढ़ें पूरी खबर

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
7 दिसंबर को आयोजित होगा हाईटेक परिचय सम्मेलन, पढ़ें पूरी खबर

Indore News : भारत वर्षीय खंडेलवाल दिगंबर जैन महासभा के तत्वावधान में दिगंबर जैन समाज का युवक-युवतियों का हाईटेक परिचय सम्मेलन का आयोजन एरोड्रम रोड स्थित नृसिंह वाटिका पर 7 जनवरी को आयोजित जाएगा। इस सम्मेलन में अभी तक 100 से अधिक प्रविष्टियां महासभा के पास प्राप्त हो चुकी हैं। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।

बनाए जाएंगे चर्चा कक्ष

पदाधिकारियों का कहना है कि इस सम्मेलन में सभी समाज बंधुओं के साथ-साथ अन्य शहरों के समाज बंधु और पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जिसमें आने वाले सभी प्रत्याशियों एवं अभिभावकों को एक ही स्थान पर अलग-अलग शहरों के युवक-युवतियों को जानने एवं समझने का मौका मिलेगा। परिचय सम्मेलन स्थल पर आने वाले अभिभावकों एवं युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर से कुंडली मिलान, पंडित से कुंडली
मिलान, अभिभावक चर्चा कक्ष एवं युवत-युवती चर्चा कक्ष भी बनाए जाएंगे।