मानवियता की हदे पार, चूंहो ने कुतरा कोविड मरीज का शव, परिजनों ने लगए अस्पताल पर गंभीर आरोप

इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश में कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके इंदौर में एक बार फिर निजी अस्पताल द्वारा की गई लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने शव की हालत देखकर जमकर हंगामा मचाया और इसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर कई संगीन आरोप भी लगाए है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर यूनिक हॉस्पिटल में विनय नगर जैन कालोनी निवासी बुजुर्ग को चार दिन पहले इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और रविवार सुबह तक भी वो ठीक थे, लेकिन आज अचानक हॉस्पिटल से सूचना आई कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सोमवार को यूनिक हॉस्पिटल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों की माने तो 4 दिन पहले उन्हें भर्ती कराया गया था और यदि रात में उनकी डेथ हो गई तो उस समय ही अस्पताल बता देता ताकि उनके शव को चुंहो द्वारा कुतरा तो नही जाता। परिजनों के हंगामा मचाने पर मौके पर अन्नपूर्णा पुलिस भी पहुंच गई थी और परिजनों ने पुलिस से कई सवाल जबाव किये। इधर, परिजनों के आरोपों पर गौर करे तो ये बात भी सामने आ रही है कि जिस अस्पताल में चुंहे है वो किस हिसाब से हॉस्पिटल के मानकों पर प्रशासन की नजरों में खरा उतर रहा है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।