Indore News: दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी, हमसफर डॉट कॉम वेबसाइट की शुरुआत, नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाकर चुने मनपसंद जीवनसाथी

Indore News : इंदौर में दिव्यांगजनों के लिए हमसफर डॉट कॉम वेबसाइट की शुरुआत की गई है। जिसमें दिव्यांग अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑनलाइन अपना मनपसंद जीवनसाथी चुन सकते है। दरअसल, दिव्यांग विवाह परिचय सम्मेलन के रविंद्रनाट्य ग्रह में कर्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां कलेक्टर टी इलैया राजा और विधायक रमेश मेंदोला भी पहंचे। इस दौरान सम्मेलन में 12 राज्यों से दिव्यांगजन यहां पहुंचे थे और परिचय सम्मेलन में शामिल हुए।

दिव्यांग परिचय सम्मेलन का आयोजन

बता दें कि जिला प्रशासन के सहयोग से रविंद्रनाट्य ग्रह में अग्रवाल समाज और सामाजिक संगठन आनंद मुख बधिर सोसायटी के साथ मिलकर दिव्यांग परिचय सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें चार जोड़े भी बने है। इस बेहतरीन आयोजन को लेकर एक बेहतर कदम बताया। साथ ही, ऐसे आयोजनों में जिला प्रशासन की मदद देने की बात कही। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के हित में चलने वाले कई कर्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि हर एक दिव्यांग को पूरी मदद करते हुए समाज मे उन्हें स्थापित करने में चलाई जा रही कोशिश आगे भी जारी रहेगी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News