अभ्यर्थियों के लिए जरुरी खबर, MPPSC राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख घोषित, जानें कब होगा साक्षात्कार

उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदक इंटरव्यू लैटर आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से इंटरव्यू दिनांक से 21 दिन पूर्व से डाउनलोड कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 के रिक्त पदों को भरने के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। आयोग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के  इंटरव्यू 7 जुलाई से आयोजित किये जायेंगे।

लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाईट पर विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि राज्य सेवा परीक्षा-2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पदों हेतु साक्षात्कार आयोग कार्यालय में 07 जुलाई 2025 से आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है।उपरोक्त पद हेतु आयोग द्वारा योग्य आवेदक इंटरव्यू लैटर आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से इंटरव्यू दिनांक  से 21 दिन पूर्व से डाउनलोड कर सकते हैं।

राज्य सेवा परीक्षा-2023 के तहत 229 रिक्त पदों की पूर्ति होगी 

आपको बता दें  05 सितम्बर 2023 को लोक सेवा आयोग ने मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों हेतु राज्य सेवा परीक्षा-2023 के कुल 229 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया था। राज्य सेवा परीक्षा-2023, मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 तक किया गया था।

30 दिसंबर 2024 को घोषित हुआ था परिणाम 

मुख्य परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा 30 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया। मुख्य भाग-87 प्रतिशत के आधार पर मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 659 एवं प्रावधिक भाग 13 प्रतिशत के आधार पर लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों  की संख्या-141 है।

इंटरव्यू वाले दिन 9:30 बजे पहुंचना होगा MPPSC कार्यालय  

आयोग ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09.30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करें। सभी आवेदक साक्षात्कार पत्र में बताई गई शर्तों को ठीक से पढ़ें और उसका पालन करें।

अभ्यर्थियों के लिए जरुरी खबर, MPPSC राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख घोषित, जानें कब होगा साक्षात्कार


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News