इंदौर में पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया कालाबाजारी करते गिरफ्तार, अब कांग्रेस ने भी किया निष्कासित

इंदौर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर में कोरोना संकट काल के बीच काला बाजारी (black marketing) के कई मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला इंदौर (indore) में सामने आया है जहां कांग्रेस (congress) के मंडल अध्यक्ष यतीन्द्र वर्मा पुलिस के बनाये गए ट्रैप में उलझ गए और पुलिस (police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, इंदौर के राजेंद्र नगर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी के पास शुक्रवार रात को कोविड मरीज के परिजनों ने शिकायत की थी कि उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए ऑक्सिफ्लो मीटर की जरूरत थी लेकिन उसके दाम बेहद ऊंचे बताए जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद महिला टीआई ने मरीज के परिजन के रूप में बात की तो किसी यतींद्र वर्मा ने फोन उठाया और उसके बाद उसने बकायदा 300 रुपये से 800 रुपये के बीच मिलने वाले ऑक्सिफ्लो मीटर की कीमत 7 हजार रुपये बताई और परदेशीपुरा क्षेत्र के तीन पुलिया के समीप किसी मेडिकल शॉप पर बुलवाया। लेकिन पीड़ित के घर की सदस्य बनकर बात कर रही थाना प्रभारी ने युवक को परेशानी बताकर केशरबाग रोड़ स्थित पुराने आर.टी.ओ.कार्यालय के समीप बुलवा लिया। यहां आरोपी के आने के पहले ही पुलिस की टीम तैयार थी और जैसे ही आरोपी यतींद्र वर्मा मौके पर पहुंचा, टीआई ने 7 हजार रुपये दिए और ऑक्सिफ्लो मीटर लिया वैसे ही पुलिस टीम ने कांग्रेस मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News