Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर में सफाईकर्मी की पिटाई, मामला पहुंचा थाने

Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश ही नही बल्कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शुक्रवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां सफाईकर्मी महिला और रहवासियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां दोनों पक्षो की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, स्वच्छता में लगातार पांच बार नम्बर – 1 आने वाले इंदौर शहर में शुक्रवार को ऐसा कुछ हुआ जो शहर की साख पर बट्टा लगाने के लिए काफी है। यहां खजराना थाना क्षेत्र की सुपर पैलेस कालोनी में शुक्रवार को जब महिला सफाईकर्मी रोज की तरह अपना काम करने पहुंची तो क्षेत्र की डेयरी संचालक से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया मामला मारपीट तक जा पहुंचा और फिर सफाईकर्मियों का संगठन और रहवासी आमने – सामने हो गए।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: जमीन में गड़ा हुआ है धन का लालच देकर महिला से लाखों की ठगी

बताया जा रहा है कि निगम की महिला सफाईकर्मी रानी गणेश वैद जब खजराना थाना क्षेत्र की सुपर पैलेस कॉलोनी में जब सफाई करने पहुंची तो ही ये विवाद उपजा जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि महिला सफाईकर्मी जब काम कर रही थी तब डेयरी पार्लर संचालक ने उस पर डेयरी के अंदर सफाई का काम करने का दबाव बनाया। बस इसी मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद महिला सफाईकर्मी का आरोप है कि उसे जातिगत शब्दों से अवहेलना कर उसके साथ जमकर मारपीट की गई तो दूसरी ओर रहवासियों का आरोप है कि निगमकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है।

यह भी पढ़ें – कुलभूषण जाधव केस में नया मोड़, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय वकील नियुक्त करने का आदेश दिया

इस घटना के बाद राष्ट्रीय सफाई मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ बताया कि सफाईकर्मी ने अपने ऊपर हुए वार पर पलटवार किया है। जबकि रहवासियों की माने तो उन्होंने लंबे समय से सफाई न होने के चलते महिला सफाईकर्मी से बात की थी लेकिन उसके बाद उनसे विवाद और मारपीट हो गई।

यह भी पढ़ें – Russia Ukraine Crisis: रूस ने यूरोप के सबसे बड़े जापोरीजझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्ज़ा किया

वही खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि एक पक्ष के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वही दूसरे पक्ष की शिकायत पर मेडिकल के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद ये तो साफ है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में अब स्वच्छता के नाम पर युद्ध शुरू हो चुका है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News