यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन
इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन इंदौर और जयपुर के बीच दो फेरे लगाएंगी। जो कि देवास, उज्जैन, कोटा, सवाई माधोपुर से गुजरेगी।

Indore-Jaipur Special Train: नवंबर में दिवाली, छठ पूजा के अलावा कई त्योहार है। उत्तर मध्य रेलवे ने भारी भीड़ की समस्या को देखते हुए इंदौर और जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन इंदौर और जयपुर के बीच दो फेरे लगाएंगी। जो कि देवास, उज्जैन, कोटा, सवाई माधोपुर से गुजरेगी।
दो फेरे लगाएंगी ट्रेन
आपको बता दें दिवाली के पहले इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन दो फेरे लगाएंगी। जिसमें जयपुर से इंदौर के लिए 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को संचालित किया जाएगा। वहीं इंदौर से जयपुर के लिए 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को संचालन किया जाएगा।
ये रहेगी टाइमिंग
अन्य संबंधित खबरें -
इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन तयशुदा तारीख पर इंदौर से रात में 10 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। अगले दिन सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन तयशुदा तारीख पर जयपुर से रात में 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। अगले दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।