Thu, Dec 25, 2025

इंदौर : छत से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
इंदौर : छत से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। जिले के द्वारकापुरी में एक निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल से गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई बताया जा रहा है की बच्चा अपनी मां से गोल गप्पे खाने की जिद कर रहा था तभी मां गोल गप्पे लेने नीचे चली गई इसी बीच बच्चा अपनी माँ को देखने के लिए नीचे झांकने लगा और नीचे गिर गया पेरेंट्स उसे अस्पताल लेकर पहुंचे यहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई पुलिस के मुताबिक बच्चे का नाम ललित (3) पुत्र लखन चौहान है परिवार मूल रूप से देवास के पास उदयपुर ग्राम का रहने वाला है।

यह भी पढ़े… Valentine’s Day 2022 :- जाने इस दिन कि विशेषता , इतिहास और महत्व

मिली जानकारी के मुताबिक घटना 8 फरवरी के देर शाम की बताई जा रही है मृतक अपने 5 साल के बड़े भाई के साथ मकान की पहली मंजिल पर खेल रहा था इस दौरान मां टीना भी उनके साथ थी कॉलोनी में गोल गप्पे वाला आया बच्चों ने गोल गप्पे खाने की जिद की टीना अपनी छोटी बेटी को लेकर ललित और उसके भाई के लिए गोल गप्पे लेने चली गई इस दौरान ऊपर से झांकने में बच्चा नीचे गिर गया पिता लखन इस दौरान नजदीक ही काम से गया हुआ था जानकारी के बाद वह बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे।