Indore 56 Dukan : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के 56 दुकान देश भर में प्रसिद्ध है। यहां का स्वाद और जायका लेने के लिए विदेशों से लोग आते हैं। 56 दुकान पर आपको पेटिस, शिकंजी, बैंजो, चाउमीन, नूडल्स, डोसा हर तरह के व्यंजन खाने को मिल जाते हैं। खास बात यह है कि 56 दुकान इंदौर के बीचो बीच स्थित है। अगर कोई बाहर से इंदौर आता है तो वह 56 दुकान जाए बिना वापस नहीं जाता। वैसे तो देश क्या विदेशों में भी इंदौर के जायके का परचम फैला हुआ है।
बता दे, जनवरी के महीने में इंदौर शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विदेशी मेहमान भी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में उनकी खातिरदारी के लिए मुफ्त में 56 दुकान के व्यंजन परोसे जाने वाले हैं। इसका फैसला 56 दुकान के दुकानदारों ने लिया है। आपको बता दें प्रवासियों को 56 दुकान के सिग्नेचर व्यंजन मुफ्त में भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दौरान परोसे जाने वाले हैं। इसके अलावा आपको उस वक्त 56 दुकान पर दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी एक जैसी ड्रेस में नजर आएंगे। इतना ही नहीं उनके स्वागत के लिए एक बड़ा सा एंट्रेंस गेट भी बनाया जाएगा।
जैसा कि आप सभी जानते हैं इस साल इंदौर में भारतीय प्रवासी सम्मेलन होने वाला है। जिसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी लोगों को इंदौर आने का आमंत्रण दिया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि करीब दो हजार मेहमान इंदौर आ सकते हैं। इसके लिए अभी से ही तैयारियां करना शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि उन प्रवासी मेहमानों के लिए जो तैयारियां की जा रही है वैसी तैयारियां आज तक नहीं की गई। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि 6 जनवरी से 14 जनवरी तक इंदौर की सभी होटलों की बुकिंग भी अन्य लोगों के लिए बंद रहेगी।