Indore : पाकिस्तान से आए 75 शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता, सांसद ने किया गरबा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। लंबे समय से भारतीय नागरिकता पाने की जद्दोजहद कर रहे 75 शरणार्थियों को आजादी की 75 वीं सालगिरह के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के साथ भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। इस कार्यक्रम के बाद नागरिकता प्रमाण पत्र मिलने का जश्न मनाया गया जिसमें लोग जमकर नाचे। यहां इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी गरबा खेलकर खुशी का इजहार किया।

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामलें में सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी को जमानत, सबूत मिटाने का आरोप


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।