इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार को इंदौर (Indore) के खुड़ैल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा। कुएं का गहरीकरण करते समय रस्सी टूटने के कारण मजदूर 100 फिट नीचे कुएं में जा गिरे। घटना के बाद 1 मजदूर की मौत हो गई। वहीं 2 की हालत अब भी गंभीर है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और मृतक मजदूर के शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। इस घटना के पीछे कुआं मालिक की लापरवाही बताई जा रही है।
यह भी पढ़े… पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर बढ़ सकती है चिंता, क्रूड ऑयल हुआ महंगा, जाने MP के सभी शहरों के ईंधन के रेट
दरअसल, बीते दिन शाम 4 बजे कृष्णा पाटीदार खेत में कुएं की सफाई करा रहा था। काम खत्म होने के बाद तीनों मजदूरों को रस्सी से खींच कर निकाला जा रहा था और अचानक से रस्सी टूटने के कारण मजदूर नीचे गिर गए। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे कृष्णा पाटीदार की लापरवाही सामने आई। उसने जुगाड़ कर लिफ्ट बनवाई थी, जिसके कारण रस्सी बीच में ही टूट गई। शव को जिला अस्पताल पहुँचाने में पुलिस और अन्य लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, बारिश के सड़कों पर कीचड़ हो गया है और एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। इसलिए पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों को शव को कंधे पर ले जाना पड़ा।