इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में कोरोना (Covid-19) मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के सहयोग से बड़ी सुविधा दी है। कोरोना मरीजों को परामर्श देने के लिए प्रशासन ने 81 ऐसे डॉक्टरों की व्यवस्था की है। ये डॉक्टरों की टीम मरीज को उसके घर पर जाकर, वीडियो कॉल और फोन पर परामर्श दे सकेंगे। साथ ही डॉक्टर अपने मरीजों के स्वास्थ्य हित के लिए विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक सामंजस्य कर सकेंगे ताकि उनके मरीज स्वस्थ हो सके।
यह भी पढ़ें:-इंदौर में 10 हजार एक्टिव केस, यहां पढ़े कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के बाद क्या रहेगा खुला-बंद
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन इंदौर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी और डॉ. साधना सोडानी, द्वारा जिला प्रशासन से चर्चा कर इन्दौर शहर के रहवासियों और नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न डॉक्टरों की एक सूची तैयार की गई है। इस सूची में शहर में प्रैक्टिस करने वाले जनरल प्रैक्टिशनर, मेडिसिन, चेस्ट एक्सपर्ट आदि डाक्टरों के नाम शामिल किए गए हैं। इस आदेश में इन डाक्टरों का विवरण और मोबाईल नंबर दिए गए हैं। शहर के नागरिक इन डाक्टरों से सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकते है। इस आदेश में डाक्टर अपनी एक्सपर्ट सेवाओं, घर पर मरीजों को देखने आदि के संबंध में अपना परामर्श शुल्क लेकर उपचार दे सकेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने डॉक्टरों से कहा है कि वर्तमान कोविड को देखते हुए परामर्श शुल्क को जितना उचित और कम हो लिया जाए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1
डॉ. सुनील बांठिया 9826041451, डॉ. जी. एस. टूटेजा, जे.एस. 9752068649, डॉ. विजय हरलालका 9826210412, डॉ. राजेश दशोरे 9826053435, डॉ. वल्लभ मूंदड़ा 9826222552, डॉ. रूपेश मोदी 9827036032, डॉ. महेश गुप्ता 9425104479, डॉ. कमलजीत सबरवाल 9826013459 और डॉ. दिलीप बालानी 9425057575 ।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2
डॉ. सुरेन्द्र बापट 9826057666, डॉ. प्रवीण दानी 9827025587, डॉ. मनोज केला 9630408251, डॉ. गूंजन केला 9329023535, डॉ. सुबोध जैन 9425320521, डॉ. अरविंद गेदाम 9827288440, डॉ. राजेश माहेश्वरी 9425054455, डॉ. मनीष बिंदल 9425319797, डॉ. सुनील बारोड़ 9893237007, डॉ. आशीष बडीका 8120053337, डॉ. आनंद राव पवार 9425715701, डॉ. सौरभ मालवीय 9406880677, डॉ. भरत रावत 9717783168, डॉ. अभ्युदय वर्मा 7869270767, डॉ. सूरज वर्मा 7303991091, डॉ. आशीष बागड़ी 9617139936, डॉ. अर्पित तिवारी 9893755353, डॉ. निखलेश जैन 9424443798, डॉ. अलकेश जैन 9926073919 और डॉ. नितीन मोदी 9826612225 ।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3
डॉ. शेखर राव 9826060629, डॉ. रवि वर्मा 9425056231, डॉ. सुनंदा जैन 9826043390, डॉ. दिव्यांशु गोयल 9826060933, डॉ. आशीष जिंदल 9827622310, डॉ. तनमय चौधरी 9826711010, डॉ. अशोक जैन 9303271447, डॉ. अर्पण जैन 9826038833, डॉ. विनय तंन्तुवय 9826030049, डॉ. राजेश कुटूम्बले 9826329353, डॉ. जितेन्द्र बंसल 9827237863, डॉ. तनय जोशी 9179279361 और डॉ. विवेक दुबे 9425077752 ।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-4
डॉ. निर्मल लखोटिया 9827074062, डॉ. नटवर सारदा 7440443321, डॉ. ए.के. पंचोलिया 9827027920, डॉ. दिग्विजय नीमा 9826010949, डॉ. वी.एस. सारदा 9302103214, डॉ. सतीश लाहोटी 9827236967, डॉ. महेश राठी 9826313130 और डॉ. बी.के. खण्डलेवाल 9425056599 ।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5
डॉ. उल्हास महाजन 9826028555, डॉ. प्रणय महाजन 9977333544, डॉ. मनीष माहेश्वरी 9826252228, डॉ. संजय जैन 9827034115, डॉ. हंशमुख गांधी 9826075599, डॉ. बी.डी. गुप्ता 9993677186, डॉ. साकेत जती 9827023555, डॉ. नितीन शाहू 9826049163, डॉ. संजय धानूका 9827097521, डॉ. संदीप झुलका 9977999687, डॉ. अभिषेक गुप्ता 9907019230, डॉ. संजय लोंधे 9826025548 और डॉ. राजेश भरानी 9826082202 ।
विधानसभा क्षेत्र राऊ
डॉ. सतीश जोशी 9755586971, डॉ. प्रमोद नीमा 9826042352, डॉ. संजय गुजराती 9827030536, डॉ. हेमंत आठवाले 8720000843, डॉ. आर. सी. शर्मा 9826047621, डॉ. अविनाश देओले 9826076045, डॉ. विनोद राय 8120898844, डॉ. साधना सोडानी 9617770161 और डॉ. राजेन्द्र सोडानी 9425063403 ।
विधानसभा क्षेत्र महू
डॉ. मलय कूमुट 9826026031, डॉ. राजेन्द्र जोशी 9303225752, डॉ. प्रखर अग्रवाल 9993347007, डॉ. राहुल मेवारा 9827024802, डॉ. अश्विनी जायसवाल 9826019722, डॉ. वैभव तिवारी 9827504544, डॉ. सुरेश चौहान 9827055588, डॉ. एफ. जोहर 9425064876 और डॉ. किशोर मित्तल 9425053364 ।