इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर बारिश के चलते गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए दो बच्चे अचानक ही डूब गए। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करने के बाद दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। हादसे का शिकार हुए दोनों बच्चे नाबालिग है। एक की उम्र 14 साल है और दूसरे की उम्र 16 साल है। हादसे की सूचना परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
घटना इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर इलाके की है। यहां पर बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाने के लिए दोनों बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद पहुंचे थे। नहाने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। नहाते हुए यह बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने से इनकी मौत हो गई।
Must Read- इमरजेंसी कॉल आते ही जांच में जुटी पुलिस, सच्चाई जान घूम गया माथा!
मृतक बच्चों की पहचान अभिषेक उम्र 14 साल और साहिल उम्र 16 साल के रूप में हुई है, दोनों बाणगंगा के निवासी हैं। घटना की जानकारी दोनों बच्चों के परिजनों को देने के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।