फिर चाकूबाजी से दहला इंदौर, तीन अलग-अलग थानों में मामला दर्ज
फरियादियों की शिकायत पर प्राण घातक हमले की धाराओं में अपराध दर्ज कर कुछ आरोपियों को राउंडअप भी किया गया है।

Indore News : इंदौर शहर के तीन अलग-अलग थानों में चाकू बाजी और मारपीट की घटनाएं प्रकाश में आई है तीनों ही मामलों में पुलिस ने प्राण घातक हमले की धाराओं मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है गौरतलब है कि थाना रावजी बाजार हीरानगर ओर गांधीनगर थाने में घटनाएं प्रकाश में आई है जिसकी जानकारी एडिशनल डीसीपी मीडिया को दी है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि इंदौर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि हीरानगर गांधीनगर मैं मामले सामने आए हैं और फरियादियों की शिकायत पर प्राण घातक हमले की धाराओं में अपराध दर्ज कर कुछ आरोपियों को राउंडअप भी किया गया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई वारदात गाड़ी मांगने को लेकर होना बताया गया तो वही पुरानी रंजिश को लेकर कहीं कि चाकूबाजी की गई तो गांधीनगर थाना क्षेत्र में दोस्त से बात करने को लेकर चाकू बाजी हुई है तीनों ही घटनाओं में विस्तृत जानकारी राजेश दंडोतिया ने देते हुए घटना में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होने की बात कही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट