Indore: आइसोलेशन वार्ड से भागा संक्रमित मरीज, प्रशासन ने पकड़ अस्पताल में किया क्वॉरेंटाइन

बेटमा/इंदौर।

प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस का लगातार तेज़ी से बढ़ना एक चिंता का विषय बना हुआ है। जिसके साथ शहर के बाद अब यह संक्रमण ग्रामीण इलाके में भी पांव पसार रही है। इंदौर के ग्रामीण इलाके बेटमा से पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। जिसे इंदौर में रिश्तेदार की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद उसके संक्रमण ने आने से आइसोलेशन में रखा गया था। जहां से गुरुवार की रात अपने वाहन से अपने गांव बेटमा पहुंच गया। इसी दौरान उसकी जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की खोजबीन के बाद उसे घर से पकड़ा गया। फिलहाल संक्रमित युवक को इंदौर के एक निजी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News