इंदौर, आकाश धोलपुरे । भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा की सहमति के बाद इंदौर भाजपा नगर कार्यकारिणी घोषित कर दी गई, वही बहुप्रतीक्षित बीजेपी की नगर कार्यकारणी को लेकर उठ रहे सवालों पर शुक्रवार को विराम लग गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की अनुमति से इंदौर महानगर कार्यसमिति की घोषणा की गई। बीजेपी कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे है। वही कार्यसमिति में 11 नगर उपाध्यक्ष, 3 नगर महामंत्री, 11 नगर मंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, सह कार्यालय मंत्री और मीडिया प्रभारी नियुक्त किये गए है। वही सूची में शामिल कुल 113 सदस्यों में से नगर कार्यसमिति के 51 सदस्य तो 32 को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें… Government Job 2022 : आशा वर्कर पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
बीजेपी के 21 वरिष्ठों नेताओ को स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिन्हें मिलाकर कुल 134 सदस्यों के साथ कार्यसमिति की घोषणा की गई है। हालांकि, लंबे समय से कार्यसमिति की घोषणा टल रही थी लेकिन देश के 4 राज्यों में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित सफलता का ही परिणाम माना जा रहा है कि आखिर में इंदौर की बहुप्रतीक्षित सूची तैयार कर उसे सार्वजनिक कर दिया गया है। राजनीति के जानकारों की माने तो युवाओ और अनुभव के मिश्रण वाली नई टीम से प्रदेश बीजेपी को बहुत उम्मीद है ताकि संगठन पहले की ही तरह बेहतर कार्य कर सके।
देखिए जारी सूची….