MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

इंदौर कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का रिवॉल्वर लाइसेंस निरस्त करने की मांग, BJP अध्यक्ष ने लिखा पत्र, उमंग सिंघार बोले, निष्पक्ष कार्रवाई हो

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया कि कांग्रेस पार्षद कादरी से उसकी मुलाकत एक सामाजिक कार्यक्रम में हुई थी उसने हिन्दू लड़कियों को फंसने उनका शारीरिक शोषण करने के लिए कहा था और दो लाख रुपये दिए थे दूसरे आरोपी अल्ताफ ने भी कादरी द्वारा एक लाख रुपये दिए जाने की बात कही है, पुलिस इसकी जाँच कर रही है
इंदौर कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का रिवॉल्वर लाइसेंस निरस्त करने की मांग, BJP अध्यक्ष ने लिखा पत्र, उमंग सिंघार बोले, निष्पक्ष कार्रवाई हो

इंदौर पुलिस द्वारा लव जिहाद के आरोप में गिरफ्तार किये दो लड़कों द्वारा स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ अनवर डकैत पर गंभीर आरोप लगाये , लड़कों ने कहा कादरी ने ही उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करने और उनसे देह व्यापार करवाने के लिए पैसे दिए थे। इस बयान के बाद पुलिस ने कादरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर भाजपा इसे लेकर हमलवार है, नगर अध्यक्ष ने कादरी की शीघ्र गिरफ़्तारी और उसका रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग करते हुए पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर और संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है।

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ अनवर डकैत का नाम लव जिहाद जैसे मामले में सामने आने के बाद कांग्रेस संगठन में खलबली है, मामला उस समय खुला है जब पार्टी का संगठन सृजन अभियान चल रहा है और केंद्रीय पर्यवेक्षक सब जिलों में पहुंच रहे हैं, कांग्रेस के बड़े नेता इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं और असहज महसूस कर रहे हैं, उधर भाजपा ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को तलाश रही पुलिस 

दरअसल इंदौर पुलिस ने जिन दो लड़कों को लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार किया उन्होंने नगर निगम के वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर गंभीर आरोप लगाये, गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ खान और और साहिल खान ने कहा कादरी ने उन्हें हिंदू युवतियों से शादी करने और उनसे देह व्यापार करवाने के लिए लाखों रुपए दिए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने पार्षद कादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसे साजिश का आरोपी बनाया है, एफ आई आर की जानकारी मिलते ही पार्षद कादरी फरार हो गए पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

BJP नगर अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर को लिखा पत्र  

कांग्रेस पार्षद द्वारा लव जिहाद के लिए हिन्दू लड़कियों को फंसाने और इसके लिए फंडिंग की बात सामने आते ही भाजपा हमलावर हो गई है, भाजपा इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने इंदौर पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर और संभाग आयुक्त को पत्र लिखकर पर्सह्द अनवर कादरी की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग की है।

कमलनाथ सरकार में मिला रिवॉल्वर का लाइसेंस 

भाजपा नगर अध्यक्ष ने पत्र में आरोप लगाये कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर कई थानों में अपराध दर्ज है, बावजूद इसके कमलनाथ सरकार के समय सभी नियमों को शिथिल करते हुए उसे रिवॉल्वर का लाइसेंस दे दिया गया इसे निरस्त किया जाये और पूरे मामले की जाँच की जाये।

ये कहना है नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का  

उधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अनवर कादरी से जुड़े सवाल पर मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि कोई भी हो यदि गलत तरीके से किसी की मदद कर रहा है किसी अपराध में संलिप्त है तो निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए यही मेरी शासन से अपील है।