Indore : भाई ने बहन और प्रेमिका को गिफ्ट किया फोन, सिम लगाते ही घर पहुंची पुलिस, ये है मामला

indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में कुछ लुटेरों से जुड़े एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लोगों को सुनसान रास्तों में लूटने वाले लुटेरों ने राखी के दिन उनकी बहन को और प्रेमिका को मोबाइल फोन गिफ्ट किया। ऐसे में उन्हें यह मोबाइल फोन उपहार में देना भारी पड़ गया है। बता दे लुटेरों पर निगरानी कर रही पुलिस फोन के जरिए उन तक पहुंच गई। जी हां, जब भाई द्वारा बहन और प्रेमिका को दिए गए और उन्होंने फोन में सिम लगाई गई तो पुलिस की टीम तुरंत उन तक पहुंच गई।

आपको बता दे, पुलिस ने लूट का मोबाइल चलाने वाली बिट्टू से जब वहां पहुंच कर पूछताछ की तो उसने कहा की ये मोबाइल उसे उसके साले रोहित ने दिया है। यह मामला संयोगितागंज का है। जानकारी के मुताबिक, संयोगितागंज पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही मोबाइल, पर्स, चैन लूटने के मामले में दो आरोपी जिनका नाम रोहित ताराचंद और सनी सुरेश यादव है उन्हें गिरफ्तार किया गया था।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।