Thu, Dec 25, 2025

इंदौर में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ, घटना CCTV में कैद

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
मामला खजराना थाना क्षेत्र से सामने आया है। जब दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।
इंदौर में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ, घटना CCTV में कैद

Indore News : मध्य प्रदेश का इंदौर जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियानें चलाई जाती है।

जिसका ताजा मामला खजराना थाना क्षेत्र से सामने आया है। जब दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।

चोरी की वारदात को दिया अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। जब परिवार समारोह से लौटकर आया, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। अलमारी के दरवाजे भी टूटे हुए थे, जिनमें रखे गए नकद रुपये और सोने-चांदी के जेवर गायब थे। पीड़ित लोहा व्यापारी मुस्तकीम अहमद ने थाने पहुंचकर इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है।

टीआई ने दी ये जानकारी

थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी में शामिल अज्ञात चोरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने अपना चेहरा ढका हुआ था।

इंदौर, शकील अंसारी