Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

अब गुजरात के गांधी नगर में होगा इंदौर का स्वच्छता मॉडल, दो दिवसीय दौरे पर आई गुजरात टीम

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। लगातार 5 दफा देश में स्वच्छता का परचम लहराकर विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (indore) के स्वच्छता मॉडल को अब गुजरात का गांधी नगर अपनायेगा। इसी सिलसिले में गुजरात के गांधी नगर म्युनिसिपल कारपोरेशन का एक दल आज इंदौर पहुंचा और उसने पहले दिन जाना कि कैसे शहरवासियों में स्वप्रेरणा स्वच्छता के प्रति जागी और कैसे सफाई मित्रों सहित संसाधनो का इस्तेमाल इंदौर में किया जा रहा है। गुजरात के दल में गांधीनगर के मेयर, डिप्टी मेयर और डिप्टी कमिश्नर भी शामिल है। गुजरात का दल दो दिन तक इंदौर में रुक कर इंदौर की सफलता के मापदंड को जानने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़े…बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की फेसबुक पोस्ट बनी चर्चा का केंद्र बिंदु, पढ़े पूरी खबर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”